मधेपुरा. सदर थाना क्षेत्र के आनंद विहार मुहल्ले में जल संसाधन विभाग के रिटायर कैशियर ब्रह्मदेव यादव के घर में चोरों ने लाखों रुपए का ज्वेलरी और नगद चोरी कर लिया. इस संबंध में कैशियर की पुत्रवधू पीड़िता शारदा ने सोमवार को सदर थाना में आवेदन देकर सामान बरामदगी की गुहार लगाई है. पीड़िता शारदा ने बतायी कि दो जनवरी को रात करीब आठ बजे अपने घर के सभी दरवाजों में ताला लगाकर अपने पुत्र निकुंज वैभव को स्कूल छोड़ने के लिए सिलीगुड़ी गई थी. इसके बाद दो दिन बाद सोमवार की अहले सुबह घर लौटीं, तो आंगन के रास्ते लगे गेट की कुंडी टूटी हुई मिली और गेट सटा हुआ था. जब वह घर के अंदर गयी, तो देखा कि सभी कमरों का सामान नीचे बिखरा पड़ा है. चोरों ने घर में रखे गोदरेज, बक्सा, ट्रंक और ट्रॉली के ताले तोड़कर सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया था. गोदरेज से सोने की एक चेन, एक मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी झुमका, एक सोने का मांग टीका, एक जोड़ी सोने का कंगन, एक जोड़ी चांदी की पायल, शादी में मिली चांदी की थाली व एक चांदी का गिलास सहित लगभग 73 हजार रुपये नगद चोरी कर लिये गये. चोरी गये सामान की कुल कीमत करीब छह लाख रुपये बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने अपने पड़ोसियों एवं किरायेदार को बुलाकर स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये वीडियो एवं फोटोग्राफी की. पुलिस ने पीड़िता को थाना में आवेदन देने की सलाह दी. पीड़िता का कहना है कि अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने पुलिस से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चोरों की पहचान करने एवं चोरी गये सामान की बरामदगी की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि चोरी में शामिल चोरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. – 30 नवंबर को भी हुई रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरी- मधेपुरा में चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय जनता में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है. पुलिस व्यवस्थाएं इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं, और चोरों का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है. खासतौर पर 30 नवंबर को भी शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में रिटायर अधिकारी के घर चोरी हुई थी. चोरों ने बड़ी ही रणनीति से घर का ताला तोड़कर लगभग 20 लाख रुपये से अधिक का सामान उड़ा ले गये. घटना के बाबत पुलिस ने जांच भी किया प्राथमिकी भी दर्ज की, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. ठंढ के मौसम में चोरों की घटना न केवल आर्थिक नुकसान का कारण बनी है, बल्कि लोगों में सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

