8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृष्ण माखन चोर, रणछोड़, चितचोर कहलाए पर किया विश्व का कल्याण – श्यामा किशोरी

धर्म और विश्व के कल्याण हेतु कई लीलाएं रच कर बड़े से बड़े असुरों को पराजित किया

पुरैनी, मधेपुरा. पुरैनी प्रखंड के कडामा में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान श्री कृष्ण एवं रुक्मणी के लीला की भव्य झांकी भी दिखाई गयी. मालूम हो कि पुरैनी प्रखंड के कड़ामा गांव स्थित मां काली व विषहरा मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के वृंदावन से आई हुई कथा वाचिका श्यामा किशोरी जी के द्वारा श्री कृष्ण लीला के विभिन्न प्रसंगों पर कथा का वाचन किया. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण बनना आसान नहीं है वह भगवान होने के साथ-साथ माखन चोर, रणछोड़, चितचोर आदि भी कहलाए, बावजूद उन्होंने धर्म और विश्व के कल्याण हेतु कई लीलाएं रच कर बड़े से बड़े असुरों को पराजित किया. श्यामा किशोरी जी ने विभिन्न भक्ति गीत प्रस्तुत किये, जिसमें यह तो प्रेम की बात है उधो, झूम रहे तीनों देव बनकर के लालना, मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो, दूल्हा बने रे नंदलाल रुक्मणी दुल्हन बनी, जय हो नंदलाल की मदन गोपाल की, मेरे मालिक के दरबार में सब लोगों का खाता है सहित कई अन्य भजनों के माध्यम से मौजूद हजारों श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. यजमान के रूप में शंकर झा, कुंदन बाबा नीलेश बाबा सहित कई अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel