बिहारीगंज. जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. प्रत्याशी चयन को लेकर राज्य की सभी विधानसभाओं में संस्थापक व प्राथमिक सदस्यों की बैठक आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा में जन सुराज के सभी संस्थापक व प्राथमिक सदस्यों, संभावित प्रत्याशियों, संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में संपन्न हुई. बैठक को विधानसभा के सभी संभावित प्रत्याशियों ने संबोधित किया. सभी ने अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में अपनी बातें कहीं. इस दौरान जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संगठन महामंत्री व जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक के साथ ही सभी संबंधित प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल रहे. उम्मीदवारों की बातें सुनने के बाद संस्थापक व प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में मौजूद पर्यवेक्षक को सौंपी. राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक इन संस्थापक एवं प्राथमिक सदस्यों की राय के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे. यह कार्यक्रम तीन से आठ अक्टूबर तक बिहार के सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले सभी विधानसभा में प्रत्याशी चयन को लेकर दो स्तरों पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की राय ली गयी है. अब पार्टी विधानसभा स्तर पर अपने सभी संस्थापक व प्राथमिक सदस्यों से राय लेकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने जा रही है. इस बैठक में जिलाध्यक्ष अमलेश राय, जिला महिला अध्यक्ष रेणु देवी, जिला संयोजक आफताब आलम, जिला चुनाव प्रभारी रंजीत सिंह, आलोक कुमार, दिलिप यादव, संजीव पासवान, खुश्बू कुमारी, अमलेश राय, घेलाढ प्रखंड अध्यक्ष साहेब सिंह यादव, मधेपुरा विधानसभा चुनाव प्रभारी गुड्डू मुखिया, अश्विनी झा, बिहारीगंज प्रखंड अध्यक्ष सचीदानंद भगत, समेत वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

