बिहारीगंज प्रखंड में जदयू की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर सोमवार को जदयू जिलाध्यक्ष की ओर प्रखंड स्तरीय सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई. जदयू जिलाध्यक्ष महेंद्र पटेल व जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमोद कुमार मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में काफी संख्या पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने कहा कि पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान में जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाने के लिए सक्रियता दिखायें, ताकि लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाकर मधेपुरा जिला का रिकार्ड बनाया जा सके. जिलाध्यक्ष ने बताया कि लगभग दो लाख से भी अधिक लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन यहां लक्ष्य बड़ी संख्या में सदस्य बनाये जायेंगे. बैठक के मौके पर आयोग के अध्यक्ष अशोक बादल, युगेल पटेल, पुर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह, कुलकुल सिंह,टोली जयसवाल, राजेश कुमार कुशवाहा ,अरविंद कुमार सिंह, अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

