टीपी कॉलेज में छात्र-संवाद कार्यक्रम आयोजित मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में सोमवार को छात्र-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो बीएस झा के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव के नेतृत्व में विभाग को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है. यहां नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. सभी विद्यार्थियों को कक्षाओं में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. सैद्धांतिक कक्षाओं में 75 प्रतिशत व प्रायोगिक कक्षाओं में 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. इसके अभाव में परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रथम सेमेस्टर में 21 जुलाई को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस सत्र से प्रत्येक माह विद्यार्थियों की उपस्थिति का मूल्यांकन किया जायेगा. उपस्थित प्रतिशत के आधार पर विद्यार्थियों को तीन कोटि में विभाजित किया जायेगा. 75 से ऊपर वाले को हरा, 50 से 74 तक को पीला और 50 के कम उपस्थित वाले को लाल कोटि में रखा जायेगा. जो विद्यार्थी लगातार दो माह तक लाल कोटि में रहेंगे, उनका नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विभागाध्यक्ष केके भारती ने बताया कि समन्वयक के नेतृत्व में विभाग के समग्र विकास हेतु कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. प्रयोगशाला व पुस्तकालय को भी सुव्यवस्थित किया जा रहा है. स्थापना दिवस, दीक्षारंभ एवं शिक्षक-आभिभावक संवाद कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी है. आगे पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. शोधार्थी मनीष कुमार ने कहा कि बीसीए एक रोजगारपरक पाठ्यक्रम है. इसमें माता-पिता काफी मेहनत से पैसे एकत्र कर बच्चों का नामांकन कराते हैं. इसलिए विद्यार्थियों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई करें और अपना हुनर व कौशल विकसित करें. इस अवसर पर कर्मचारी रणवीर कुमार, राजदीप, अशोक मुखिया, ज्ञानदीप, विशाल, नीतीश सूरज, रौशन, मनीष एहसास, राजू, अमित, खुशी, साक्षी, ईशा, मनीषा, कंचन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

