11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली, छह माह से चक्कर काट रही बुजुर्ग महिला

जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली, छह माह से चक्कर काट रही बुजुर्ग महिला

प्रखंड कर्मी ने लिए एक हजार रुपये, अब ”साहब नहीं हैं” का बहाना बनाकर टाल रहे जिम्मेदारी

बिहारीगंज. प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार की जड़ें किस कदर गहरी हैं, इसका नजारा गुरुवार को उस समय देखने को मिला जब एक बुजुर्ग महिला अपनी गोद में पोती को लेकर न्याय की गुहार लगाती दिखी. मोहनपुर पंचायत के पत्नी टोला (वार्ड संख्या आठ) निवासी स्वर्गीय पुरन राम की पत्नी उमा देवी ने एक प्रखंड कर्मी पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध वसूली और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

पैसे लेकर भी छह महीने से टालमटोल

पीड़िता उमा देवी ने बताया कि उनकी पोती एक वर्ष की हो चुकी है. छह माह पहले वे उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाने प्रखंड कार्यालय आयी थीं. वहां तैनात एक कर्मी ने कागजात जमा करने के साथ ही जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में एक हजार रुपये की मांग की. महिला ने काम होने की उम्मीद में नकद रुपये भी दे दिए. लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिला. जब भी वह कार्यालय आती हैं, कर्मी यह कहकर लौटा देता है कि ”साहब नहीं बैठते हैं, जब आएंगे तो बना देंगे.”

धूप में बैठी रही सास-बहू, नहीं पसीजा दिल

गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे प्रखंड कार्यालय परिसर के बाहर उमा देवी अपनी बहू और नन्हीं बच्ची के साथ घंटों बैठी रहीं. पीड़िता ने बताया कि कर्मी हर बार मोबाइल नंबर पास होने की बात कहकर उन्हें बैरंग वापस कर देता है. कार्यालय के चक्कर काट-काट कर बुजुर्ग महिला अब थक चुकी हैं, लेकिन व्यवस्था की शिथिलता खत्म होने का नाम नहीं ले रही.

भ्रष्टाचार के साये में आम जनता

प्रखंड कार्यालय में इस तरह के मामले सामने आना नई बात नहीं है, लेकिन एक बुजुर्ग महिला से सरेआम वसूली करना प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बीडीओ इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हैं, तो अन्य बिचौलियों और भ्रष्ट कर्मियों पर लगाम कसी जा सकेगी.

“मामला मेरे संज्ञान में आया है. जन्म प्रमाण पत्र के लिए पैसे लेना गंभीर मामला है. इसकी गहन जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी कर्मी पाया जाएगा, उस पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. ” —

अमित कुमार,

बीडीओ, बिहारीगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel