मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरवपट्टी में सोमवार को दिन के एक बजे पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. पिछले दिनों हिना प्रवीण हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. इस जघन्य घटना को लेकर सोमवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे. पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांसद ने उनके दुख-दर्द को सुना और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इस दौरान उन्होंने परिवार को 50 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की. साथ ही घोषणा की कि पीड़िता के बच्चों को हर माह 10 हजार की आर्थिक मदद दी जायेगी, ताकि उनके पालन-पोषण और शिक्षा में कोई बाधा न आये. मौके पर पप्पू यादव ने शासन-प्रशासन एवं राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुये कहा कि यह घटना प्रदेश की कानून-व्यवस्था की पोल खोलती है. उन्होंने मांग की कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये एवं स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को जल्द सजा दिलाई जाये. सांसद ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआवजा देने की भी मांग की. गौरतलब है कि हिना प्रवीण तीन जनवरी को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी. परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी, इसी बीच छह जनवरी को उनका शव एक भूसा घर से बरामद किया गया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्याकांड को लेकर इलाके में आक्रोश व्याप्त है और लोग दोषियों की जल्द गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

