13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिना परवीन हत्याकांड- पुलिस ने किया खुलासा, एसआइटी की तकनीकी जांच से तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

हिना परवीन हत्याकांड- पुलिस ने किया खुलासा, एसआइटी की तकनीकी जांच से तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

मधेपुरा. मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरवपट्टी गांव में भुसखार से महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. विशेष जांच दल की त0कनीकी जांच के बाद इस वारदात में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य की भूमिका को लेकर जांच जारी है. मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती ने मामले की जानकारी दी. एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि यह घटना छह जनवरी को मुरलीगंज थाना अंतर्गत भैरवपट्टी वार्ड संख्या 14 स्थित मंगल पासवान के भुसखार से एक महिला का शव बरामद किया गया था. बाद में शव की पहचान हिना परवीन (उम्र करीब 32 वर्ष), पति–स्वर्गीय अजाबुल उर्फ बबलू, निवासी भैरवपट्टी के रूप में हुई. शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और अनुसंधान प्रारंभ किया. मृतका के पिता आलम के आवेदन के आधार पर मुरलीगंज थाना कांड संख्या 09/26 दर्ज की गयी थी. एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया. एसआइटी ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन व फॉरेंसिक इनपुट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया. एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में कांड के मुख्य अभियुक्त चंदन कुमार व कुंदन कुमार, दोनों निवासी जीतापुर रामसिंह टोला, थाना-मुरलीगंज को गिरफ्तार किया. पूछताछ व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तीसरे अभियुक्त कय्यूमुद्दीन उर्फ कय्यूम, निवासी भैरवपट्टी की संलिप्तता सामने आयी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार एक अन्य अभियुक्त की भूमिका की भी जांच की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. एएसपी ने बताया कि पुलिस को कई ठोस व मजबूत साक्ष्य हाथ लगे हैं, इसके आधार पर इस मामले में स्पीडी ट्रायल की प्रक्रिया शुरू करायी जायेगी. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि महिला के घर पर कई लोगों का आना-जाना था, इससे आपसी वर्चस्व व विवाद के कारण घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका है. उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, इसका खुलासा एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. हत्या के कारण अब भी जांच के दायरे में बरकरार हालांकि पुलिस ने अब तक हत्या के स्पष्ट कारण का आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया है, लेकिन प्रारंभिक जांच और आसपास के तथ्यों के आधार पर प्रेम-प्रसंग, आपसी रंजिश अथवा किसी अन्य व्यक्तिगत विवाद को लेकर हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार मृतका व आरोपियों के बीच पूर्व परिचय या संपर्क की भी जांच की जा रही है. कॉल डिटेल, मोबाइल चैट और घटनाक्रम से जुड़े हर पहलू को खंगाला जा रहा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्या किसी भावनात्मक टकराव का परिणाम थी या इसके पीछे कोई अन्य गहरी साजिश छिपी है. पुलिस का कहना है कि अनुसंधान जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के वास्तविक कारण का आधिकारिक खुलासा किया जायेगा. चाकू, मोबाइल व फॉरेंसिक साक्ष्य बने मजबूत कड़ी एएसपी ने बताया कि घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया है. इसके अलावा अभियुक्त चंदन कुमार के पास से एक मोबाइल नंबर–8271203423 तथा अभियुक्त कय्यूमुद्दीन उर्फ कय्यूम के पास से एक मोबाइल 8294536442) बरामद किया गया है. इन सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तकनीकी जांच की जा रही है. घटनास्थल का (एफएसएल) टीम द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां से रक्त से संबंधित नमूने जब्त कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला, भागलपुर भेजे गए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट से मामले में निर्णायक साक्ष्य प्राप्त होंगे. इस पूरे मामले के सफल उद्भेदन में छापेमारी दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, इसमें पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, पुनि अकमल हुसैन, पुनि हारून, पुअनि शिवबालक वर्मा, पुअनि इमरान आरा, पुअनि मुन्ना पाण्डेय, पुअनि प्रमोद कुमार, पुअनि अजय कुमार, पुअनि शिवानी कुमारी, पीटीसी राजीव कुमार आदि शामिल थे. एएसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले में हर कड़ी को जोड़ते हुए निष्पक्ष व ठोस अनुसंधान कर रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. हिना परवीन हत्याकांड के खुलासे के बाद इलाके में फैले भय और भ्रम की स्थिति में कमी आयी है. वहीं पुलिस की सक्रियता और पारदर्शी कार्रवाई से आम जनता में कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा भी मजबूत हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel