चौसा.
थाना क्षेत्र के सिंघया वार्ड नंबर में करीब डेढ़ माह पहले मारपीट के मामले में दर्ज कांड संख्या 285/25 में नामजद आरोपी में से जितेंद्र मंडल एवं उनके तीन पुत्र सर्वेश कुमार, सुधाकांत कुमार, छोटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले मारपीट के मामले में गुप्त सूचना पर बीती रात घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही दूसरे मामले में पूर्णिया जिला के रूपौली थानांतर्गत बाकी गांव के अरशद आलम पिता शेख कलीम को कृष्ण टोला से चोरी के समान दो टीन सरसों तेल के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

