ग्वालपाड़ा
प्रखंड क्षेत्र के सुखासन पंचायत अंतर्गत बभनगामा महेश में स्थित श्री राम-जानकी मंदिर का 21वां प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रविवार से शुरू हुआ यह चार दिवसीय पावन उत्सव बुधवार शाम तक चलेगा. इस शुभ अवसर पर, मंदिर प्रबंधन एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा ””श्री रामचरित मानस परायण यज्ञ”” का भव्य आयोजन किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य लाभ लेने के लिए एकत्रित हो रहे हैं. वार्षिकोत्सव की शुरुआत रविवार को सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ हुई. क्षेत्र की महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुये उत्साह एवं भक्तिभाव से यात्रा में भाग लिया.– रामचरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ-
प्राण प्रतिष्ठा की 21वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, रविवार से बुधवार तक चलने वाले इस चार दिवसीय यज्ञ में प्रतिदिन प्रतिष्ठित कथावाचकों द्वारा रामचरित मानस के विभिन्न कांडों का पाठ किया जा रहा है, इसका उद्देश्य लोक कल्याण और विश्व शांति की कामना है. प्रतिदिन सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री राम, माता जानकी और अन्य विग्रहों का विशेष अभिषेक और पूजन किया जा रहा है. शाम को आरती के बाद भजन-कीर्तन सैकड़ों की संख्या में भक्त जन भाग लेते हैं.– विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम-
धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ मेले में रामलीला, रास लीला, भजन-कीर्तन एवं हवन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इस पुनित अवसर पर संतों और विद्वानों का समागम हुआ है. कथावाचक एवं रामायणी अपने ओजस्वी प्रवचनों से भक्तों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं. श्रीश्री 108 ई भानु शंकर व्यास चित्रकुट, संगीता सुमन भागलपुर (बिहार), रामायणी राम बालक दास डुमरिया (खगड़िया), रेशमी रमायणी झांसी, मंदिर प्रबंधन का वक्तव्य मंदिर के संयोजक महंथ वैद्यनाथ दास जी महाराज एवं समस्त ग्रामवासी इस आयोजन में जुटे हुये है. मंदिर प्रबंधन ने बताया कि 21 वर्षों से यह मंदिर क्षेत्र में धर्म और संस्कृति का केंद्र बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव का यह आयोजन हमें प्रभु श्री राम के आदर्शों को जीवन में उतारने एवं धर्म के प्रति हमारी आस्था को मजबूत करने की प्रेरणा देता है. “समस्त ग्रामवासियों और निवेदक रामजानकी मंदिर बभनगामा महेश ने क्षेत्र के सभी बंधु-बांधवों एवं भक्तजनों से इस अवसर पर उपस्थित हो कर पुण्य का भागी बनने की अपील किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

