सिंहेश्वर, मधेपुरा बाबा नगरी सिंहेश्वर में मंगलवार से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हो गया. पूजा के मुख्य पुजारी प्रदीप राम व पंडित शशिनाथ झा थे. 26 अगस्त से छह सितंबर तक चलने वाले महोत्सव सह गणेश मेला में बना पंडाल व भगवान गणेश की प्रतिमा श्रद्धालुओं के बीच आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. रामजानकी ठाकुरबाड़ी में विशेष कार्यक्रमों के साथ गणेश महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया गया है. महोत्सव को लेकर नगरवासियों में विशेष उत्साह है. गणेश महोत्सव में रामलीला का भी मंचन होगा. बाबा नगरी सिंहेश्वर धाम में गणेश महोत्सव मुंबई की तर्ज पर हो रही है. इस वर्ष 60 फीट के पंडाल में भगवान श्रीगणेश की 15 फीट की आकर्षण प्रतिमा रिद्धि सिद्धि के साथ स्थापित की गयी है. 10 दिवसीय मेला में प्रत्येक दिन शाम आठ बजे से रामलीला होगा. इसमें देश भर के कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. गणेश महोत्सव सह मेला परिसर मेला में मीना बाजार, झूला, खेल खिलौने की दुकानें, श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों के साथ लजीज व्यंजन की दुकानें लगी है. मेला का विशेष आकर्षक घर से निकाले गए वृद्ध पिता का भिखाड़ी रूपी दृश्य को बनाया गया है. बता दे की गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहां हरेक साल गणेश महोत्सव सह मेले का आयोजन होता है, जिसमें विज्ञान कला प्रदर्शनी, रामलीला मंचन और प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. सिंहेश्वर में गणेश महोत्सव के दौरान 10 दिवसीय गणेश मेला का आयोजन किया जाता है, जिसमें ऊंचे पंडाल और आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं. महोत्सव में विज्ञान कला की प्रदर्शनी भी लगाई जाती है. जिसमें एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन होता है. उत्तर भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

