मधेपुरा. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्स वादी) जिला कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को प्रतिरोध मार्च निकालकर गृहमंत्री सम्राट चौधरी का पुतला फूंका. कौशल सिंह, गजेंद्र यादव, चन्द्र किशोर यादव, पार्टी नेत्री रामपरी आदि ने जिले में अपराधियों ने एक महिला का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी . नेत्री रामपरी ने कहा कि भाजपा, जदयू सरकार में जब से सम्राट चौधरी को गृहमंत्री बनाया गया बिहार में अपराध बढ़ गया है. पूर्णिया में अपराधियों के द्वारा एक युवती का अपहरण कर शराब पीला कर सामूहिक दुष्कर्म किया. खगड़िया में चार साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, पटना में छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या निंदनीय है. मौके पर सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी, कामरेड रणधीर यादव, जिला मंत्री राजेन्द्र यादव, गणेश मानव, ललन यादव, श्याम सुंदर यादव, नूतन भारती आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

