चौसा.
पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर अलग-अलग मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि उत्पाद न्यायालय मधेपुरा से निर्गत एनबीडब्ल्यू वारंट का आरोपी चौसा पूर्वी पंचायत अंतर्गत फुलकिया टोला निवासी मनोज यादव तथा मनोज का भाई मुकेश यादव के खिलाफ मधेपुरा के ही उत्पाद न्यायालय से निर्गत एनबीडब्ल्यू वारंट था. दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. उन्होंने बताया कि उत्पाद न्यायालय से ही निर्गत वारंटी लौआलगान पूर्वी पंचायत के चंडी टोला मुसहरी चंदन कुमार ऋषि देव व खोपड़ियां टोला निवासी भोला कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

