11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केपी कॉलेज में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, दोनों वर्गों में मेजबान विजेता

केपी कॉलेज में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, दोनों वर्गों में मेजबान विजेता

मुरलीगंज. बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के तत्वावधान में केपी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला केपी कॉलेज व टीपी कॉलेज के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने 2-2 गोल दागकर मैच को बराबरी पर समाप्त किया. इसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ. पेनल्टी शूटआउट में केपी कॉलेज, मुरलीगंज ने टीपी कॉलेज, मधेपुरा को 5-4 से पराजित कर विजेता का गौरव हासिल किया. महिला वर्ग में भी केपी कॉलेज का जलवा पुरुष वर्ग के साथ-साथ महिला वर्ग में भी केपी कॉलेज, मुरलीगंज की टीम को विजेता घोषित किया गया. खेल व्यक्तित्व निर्माण का आधार : प्रधानाचार्य कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार झा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ और मस्तिष्क को प्रफुल्लित रखते हैं. उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन, सहयोग और टीम भावना के विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण का भी एक सशक्त आधार हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलसचिव अशोक कुमार ठाकुर, विशेष अतिथि क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल, उपनिदेशक डॉ जैनेंद्र कुमार और विश्वविद्यालय के पीटीआई. राकेश कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. विश्वविद्यालय चयन समिति के सदस्य डॉ अमरेंद्र कुमार एवं रामकृष्ण यादव की उपस्थिति में विजेता खिलाड़ियों का चयन भी किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रतीक कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मैथिली विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो महेंद्र मंडल ने दिया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel