चौसा.
प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को चार सामुदायिक किचन में भोजन कराया जा रहा है. मोरसंडा पंचायत के करैलिया, मुसहरी, अमनी, फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी पंचायत में संचालित सामुदायिक किचन चल रहा है, जिसमें लगभग 28 सौ लोग भोजन कर रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक 192 पॉलिथीन शीट्स का वितरण किया गया है. बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि पीएचईडी द्वारा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं कम्युनिटी किचन के आसपास अस्थायी, शौचालय, चापाकल एवं वाटर पंप की व्यवस्था नहीं की गयी है.इधर, सीओ शशिकांत यादव ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को सभी तरह की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. जरूरत के हिसाब से कम्युनिटी किचन संचालित की जा रही है. जहां कम्युनिटी किचन नहीं चल रहा है. वहा राशन वितरण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

