21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाह पंचमी पर रेशना में पांच दिवसीय मेला संपन्न

मंदिर में स्थापित राम-सीता सहित अन्य देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएं दर्शनार्थियों के लिए दिव्य अनुभूति का केंद्र बनी रही.

– आस्था, संस्कृति और सौहार्द का संगम ग्वालपाड़ा.

प्रखंड क्षेत्र की रेशना पंचायत में आयोजित वार्षिक विवाह पंचमी मेला का रविवार रात्रि को राम-जानकी विवाह समारोह के साथ सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण समापन हो गया. पांच दिनों तक चले इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर धार्मिक आस्था एवं सांस्कृतिक परंपरा की अद्भुत छटा बिखेरी, इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. यह ऐतिहासिक मेला अपने धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व एवं शानदार इंतजामों के लिए पूरे इलाके में जाना जाता है.

– भव्य कलश यात्रा बनी मुख्य आकर्षण –

मेले में भव्य कलश यात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रही. इसमें लगभग 251 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया. यह यात्रा राम-जानकी मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई. सुरसर नदी के अरार धार से पवित्र जल लेकर पामा, पहाड़पुर एवं कबैयाटोला जैसे गांवों से गुजरती हुई. पुनः मंदिर पर समाप्त हुई. कलश यात्रा के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

– मंदिर की दिव्य सज्जा और विवाह समारोह –

पांच दिवसीय मेले के लिये राम-जानकी मंदिर को अत्यंत आकर्षक एवं मनमोहक ढंग से सजाया गया था. मंदिर में स्थापित राम-सीता सहित अन्य देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएं दर्शनार्थियों के लिए दिव्य अनुभूति का केंद्र बनी रही. धार्मिक आयोजनों का समापन राम-जानकी विवाह के पारंपरिक एवं विधि-विधान से किए गये समारोह के साथ हुआ, जिसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.

– मनोरंजन एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम –

मेला कमेटी के सदस्य सुबोध साह ने बताया कि श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों के भरपूर मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सर्कस, झूला, ब्रेक डांस जैसे आकर्षणों की व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा, शृंगार सामग्री एवं बच्चों के लिये कई मनोरंजक दुकानें भी लगायी गयी थी. इससे हर आयु वर्ग के लोगों ने मेले का आनंद लिया. सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कमेटी के सदस्यों एवं पुलिस प्रशासन ने सराहनीय भूमिका निभाई. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. साथ ही आगंतुकों की सुविधा के लिये बिजली एवं पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी. इसमें स्थानीय स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहयोग किया. कमेटी के सदस्य महेंद्र शर्मा, अखिलेश कुमार, मो जमाल, सुबोध साह, जोगींद्र साह, जयकुमार यादव, सुनील कुमार, गुलशन कुमार, अरविंद शाह, राजा कुमार एवं सुमित कुमार ने इस सफल आयोजन के लिये सभी श्रद्धालुओं, स्वयंसेवकों एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel