सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया में मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर लाही वार्ड चार निवासी मो अजाज ने आवेदन में बताया कि वह एक वर्ष से झिटकिया में दुकान चलाता है. मो मिंटू, मो मिनतुल्ला आदि ने मकान मालिक मो हारून के कहने पर मारपीट की. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

