चौसा. चौसा प्रखंड के फुलौत थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरौरी पंचायत के अजगैवा में मंगलवार की देर संध्या दो पक्षों के बीच मारपीट में दोनों पक्षों से तीन महिला सहित सात लोग घायल हो गए. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में कराया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया. इस बाबत एक पक्ष से पीड़ित फुलौत थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरौरी पंचायत के अजगैवा वार्ड तीन निवासी राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर संध्या में धनेशपुर चौक हाट से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान चार-पांच की संख्या में विपक्षी के द्वारा घेर कर पैसा, मोबाइल छीन लिया गया. जिसकी जानकारी घर के लोगों को दिए जब घर से आदमी सब आकर घटना का विरोध किया तो मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मारपीट में एक पक्ष से दिलीप शर्मा की पत्नी पंजों देवी, रसिकलाल शर्मा के पुत्र राजेश कुमार, नेगरू शर्मा के पुत्र रसिक लाल मंडल जख्मी हो गया है. सभी लोग हरवे हथियार से लैश थे, जबकि दूसरे पक्ष से भी सिंटू कुमार की पत्नी लता देवी, मीरा देवी, टिंकू कुमार घायल हो गए. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा से प्राथमिकी उपचार के बाद घेर भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन किसी भी पक्ष के द्वारा अभी तक लिखित रूप से जानकारी नहीं दी गयी है आवेदन मिलते ही आगे बढ़ की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

