12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का पांचवां परिनियत अधिवेशन स्थगित

विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का पांचवां परिनियत अधिवेशन स्थगित

मधेपुरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त लागू आचार संहिता के मद्देनजर 10 अक्तूबर, 2025 को आयोजित होने वाला भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का पांचवां परिनियत अधिवेशन स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी संघ के महासचिव प्रो अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि अब यह अधिवेशन दिसंबर 2025 में आयोजित होगा. इसकी तिथि चुनावी आचार संहिता समाप्त होने के बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि संघ के अधिवेशन का आयोजन स्थल पूर्ववत भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, साहुगढ़ (मधेपुरा) ही रहेगा. साथ ही आयोजन से संबंधित तैयारी जारी रहेंगी. प्रायः सभी महाविद्यालयों से संघ की सदस्यता राशि भी प्राप्त हो चुकी है. शेष जगहों से सदस्यता राशि और विज्ञापन आदि प्राप्त करने का भी प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के अवसर पर नई शिक्षा नीति व उसके प्रभाव विषयक संगोष्ठी भी आयोजित की जायेगी. मौके पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा, जिसका कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. स्मारिका में राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान एवं कुलपति प्रो बी एस झा सहित कई गणमान्य लोगों का शुभकामना संदेश भी प्राप्त हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel