मधेपुरा. महिलाओं के अधिकार, गरिमा व समाज के उत्थान में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने के लिए अंग प्रदेश, भागलपुर (बिहार) में 24 अगस्त 2025 को अंग महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम अंग की महान नारियों की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर मधेपुरा की प्रसिद्ध गायिका सह उद्घोषिका शशि प्रभा जायसवाल को संगीत जगत में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा. शशि प्रभा जायसवाल 31 वर्षों से संगीत को बढ़ावा देने के लिए पूर्णतः समर्पित है. अपनी गायकी के बल पर वह राज्य स्तर तक प्रसिद्ध हैं. नि:शुल्क संगीत शिक्षा का वह दान भी करती हैं. वर्तमान में वह सियाराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगवनी में संगीत शिक्षिका के पद पर पदस्थापित हैं. यह कार्यक्रम अंग जन गण एवं अंगिका सभा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा. आयोजकों ने बताया कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करना, उनके कार्य को सम्मान देना एवं समाज में उनके योगदान को व्यापक पहचान दिलवाना है. इस कार्यक्रम के लिए चयनित होने की जानकारी आयोजन समिति सदस्य संजय कुमार सुमन द्वारा शशि प्रभा जायसवाल को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

