पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन मधेपुरा. जिले के सभी चार विधानसभा में प्रथम चरण में चुनाव होना है. इस बाबत 10 अक्तूबर शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो चुकी है . नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर है. 18 अक्तूबर को स्क्रुटनी की जायेगी. 20 अक्तूबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. छह नवंबर को मतदान व 14 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है. नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तरनजोत सिंह ने शुक्रवार को निर्वाचन संबंधी तैयारी, दिशा-निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन से संबंधित समस्त बिंदुओं पर मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी प्रेसवार्ता किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए कोषांगों का गठन किया गया है .भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के उपरांत आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, अतः सभी राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों को आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा. आचार संहिता उल्लंघन की किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि जिले में अद्यतन 13 लाख 61 हजार 179 मतदाता है. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में अद्यतन वोटर की संख्या 359824 है, जबकि बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में अद्यतन वोटर की संख्या 327087 है. वहीं अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में अद्यतन वोटर की संख्या 329337 है. मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में अद्यतन वोटर की संख्या 344931 है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कार्मिक शाखा में 200814 पदाधिकारी व कर्मी कार्यरत हैं, जो जिले के चुनाव के लिए पर्याप्त है वाहनों की भी कोई कमी नहीं है. जिले के 1592 मतदान केंद्र के लिए 2736 बैलेट यूनिट 2006 कंट्रोल यूनिट व 2346 बीवी पेट उपलब्ध है. सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम ससमय जारी हैं. शत प्रतिशत बूथ पर होगा वेबकास्टिंग, प्रति बूथ अधिकतम वोटर की संख्या होगी 1200 डीएम ने बताया कि सभी बूथ पर वोटिंग प्रक्रिया लाइव होगी. ईवीएम पर प्रत्याशियों की रंगीन फोटो लगेगी. एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1200 वाटर होंगे इससे वोटिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के नए नियम के अनुसार वाटर बूथ तक अपना मोबाइल फोन ले जा सकेंगे और बूथ के बाहर मोबाइल जमा कर वोट डाल सकते हैं. जबकि बूथ से 100 मीटर की दूरी पर हर प्रत्याशी अपने पोलिंग एजेंट रख सकते हैं. नए नियम के कारण जिले में बूथ की संख्या 1353 से बढ़कर 1592 हो गयी है. चारों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के नाम व नंबर की दी जानकारी डीएम ने बताया कि आलमनगर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता उदाकिशनगंज का नंबर 8544412344 है. बिहारीगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी उदाकिशनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी का मोबाइल नंबर 9473191356 है. सुरक्षित सिंहेश्वर विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता मधेपुरा का मोबाइल नंबर 8544412343 है जबकि मधेपुरा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी का मोबाइल नंबर 9473191355 है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई डीएम ने स्पष्ट लहजे में आदर्श आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके उल्लंघन पर कार्रवाई की जायेगी. किसी भी प्रकार के पेड न्यूज या प्रचार के लिए हथकंडा अपनाने वाले मामलों में कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया की निगरानी के लिए पुलिस द्वारा साइबर सेल की सहायता ली जा रही है. प्रचार अथवा विज्ञापन की सामग्रियों के लिए प्री सर्टिफिकेशन की व्यवस्था है. डीएम ने बताया कि विभिन्न सूचनाओं के आदान-प्रदान व प्राप्त शिकायतों सुझाव के त्वरित निष्पादन के लिए वोटर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 है. इसके अलावा eci.net पर निर्वाचन से जुड़े सभी मामले की ऑनलाइन शिकायत संभव है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने जिले के पत्रकारों से अपील की कि वे सत्य, निष्पक्ष व जिम्मेदार रिपोर्टिंग के माध्यम से लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें. मौके पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, डीपीआरओ अनंत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

