मधेपुरा. खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में पांच से सात दिसंबर 2025 तक खेल भवन पूर्णिया में आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय कराटे बालिका प्रतियोगिता में मधेपुरा जिले की बालिका खिलाड़ियों ने कोशी प्रमंडल की ओर से खेलते हुये बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिला कराटे संघ के सचिव सह राज एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट की निदेशक सोनी राज बताया कि प्रतियोगिता में काव्या भारती ने अंडर – 17 आयु वर्ग के 52-56 किलो वर्ग में रजत पदक, जबकि सरस्वती ने अंडर – 14 आयु वर्ग के 50 किग्रा भार वर्ग में, शुकृति ने अंडर – 17 आयु वर्ग के 68 किग्रा भार वर्ग में तथा संध्या ने अंडर – 17 आयु वर्ग के 64-68 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने जिला व कोशी प्रमंडल का गौरव बढ़ाया. खिलाड़ियों की उपलब्धि पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आम्रपाली कुमारी, कराटे संघ के संरक्षक मो अशफाक आलम, संघ के अध्यक्ष सावंत कुमार रवि, संघ के सचिव सोनी राज, प्रशिक्षक विजय कुमार, हॉली क्रॉस स्कूल की प्रधानाध्यापिका वंदना कुमारी व गिरजा कपिलदेव इंटर कॉलेज की निदेशिका संगीता कुमारी आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

