13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मधेपुरा. स्वामी विवेकानंद की जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में विकसित भारत के निर्माण में कंप्यूटर शिक्षा की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 13 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का परिणाम एक-दो दिनों में घोषित होगा और श्रेष्ठ तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत को एक सबल, सक्षम व विकसित राष्ट्र बनाना चाहते थे. आज इसमें विज्ञान व प्रौद्योगिकी और विशेष रूप से कंप्यूटर शिक्षा की बड़ी भूमिका है. विशिष्ट अतिथि पीजी सेंटर, सहरसा में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो सिद्धेश्वर काश्यप ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना है. इसमें जीविकोपार्जन की सम्मानजनक व्यवस्था के साथ-साथ चारित्रिक उत्थान का आदर्श भी अंतर्निहित है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि विवेकानंद विज्ञान व आध्यात्म का समन्वय करना चाहते थे. वे यह मानते थे कि भारत को विकसित बनाने के लिए हमें धर्मयुक्त विज्ञान की जरूरत है. इसलिए हमें कंप्यूटर शिक्षा व कृत्रिम बुद्धिमत्ता के साथ नैतिकता का समावेश करने की जरूरत है. कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी लोगों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. तदुपरांत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष केके भारती ने किया. धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर नीतीश कुमार ने किया. इस अवसर पर असिस्टेंट प्रो आशीष कुमार, असीम आनंद अभिषेक कुमार सिन्हा आदि ने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में डॉ सौरभ कुमार चौहान, श्रीकांत कुमार, कर्मचारी रणवीर कुमार, राजदीप, अशोक मुखिया, अमरजीत कुमार, विशाल कुमार, गगनदीप कुमार, विवेक कुमार, प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार, अमलेश कुमार, अंकित कुमार, सोनाली कुमारी, काजल कुमारी, मुस्कान राज, राहुल कुमार, आरती कुमारी, अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel