सिंहेश्वर. जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसको लेकर कनीय विद्युत अभियंता कुणाल कुमार ने बताया कि बुधवार को 33 केवी सिंहेश्वर फीडर, 33 केवी शंकरपुर फीडर, 33 केवी ओल्ड मधेपुरा फीडर, 33 केवी न्यू मधेपुरा फीडर, 33 केवी गम्हरिया फीडर का लाइन तीन घंटा सुबह आठ बजे से 11 बजे दिन तक और 33 केवी घैलाढ फीडर का लाइन सुबह आठ बजे दिन से एक बजे दिन तक बाधित रहेगी. उक्त अवधि में सभी फ़ीडरो में मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. इस दौरान सिंहेश्वर, मधेपुरा, शंकरपुर, घैलाढ़ प्रखंड का विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है