ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को सुबह सात बजे से दस बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी. करीब चार घंटे तक आपूर्ति बंद रहने का कारण है कि 33 केवी फीडर्स पर मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जायेगा. जेई निलेश कुमार के अनुसार प्रखंड क्षेत्र स्थित 33 केवी फीडर्स पर मेंटेनेंस का कार्य होगा. इस दौरान इन फीडर्स से जुड़ी सभी 11 केवी लाइनों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. चार घंटे के इस मरम्मत कार्य के कारण पूरे गांव, बाजार में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होगी. नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि के लिए पहले से तैयारी कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

