उदाकिशुनगंज बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार बादल का उदाकिशुनगंज में जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सोमवार को अध्यक्ष बादल का पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में शामिल होने के लिए आए थे. जहां जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल की अध्यक्षता में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के दौरान अध्यक्ष अशोक कुमार बादल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2025 से 2028 तक में राज्य के एक करोड़ लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाये जाने का संकल्प है. ताकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नितीश कुमार के हाथों को मजबूत किया जा सके. मुख्यमंत्री नितीश का सपना है कि राज्य के सभी लोगों को पार्टी के नीति और सिद्धांत से अवगत करना हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का काम है. कार्यकर्ता लोगों के घर – घर पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाने का कार्य करेंगे. पार्टी के हितों की रक्षा के लिए संगठन को मजबूत बनाना हमलोगों का पहला कर्तव्य है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के लोगों के सुख – सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हैं हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं. बिहार का विकास कैसे हो इसके लिए दिन-रात कड़ी मेहनत में लगे रहते हैं. जब तक पार्टी को मजबूती नहीं मिलेगी,तब तक हमारी ताक़त का इजहार नहीं हो सकता है. मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेंद्र पटेल, मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष युगल पटेल, बिहारीगंज विधानसभा प्रभारी अक्षय झा ने भी बैठक के दौरान अपने – अपने विचार प्रकट किये. बैठक के दौरान प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल,विधायक प्रतिनिधि देवनारायण राम, राजकुमार साह, मिथिलेश राम,अजय मंडल, संतोष मंडल, ज्योति मिश्रा,निलेश यादव, राजेन्द्र साह,बबलू यादव, यशवंत कुमार, अरविंद महतो,गिरीश कुमार, धर्मदेव मंडल,गौतम कुमार,मो शरीफ सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

