21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजाद पुस्तकालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर नायडू का छात्राओं से संवाद

चिकित्सा उसे नहीं मानता ऐसे मिथकों में फंसने एवं घबराने की जगह जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है.

छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की जरूरत, मिथकों से बाहर निकलने की अपील-

मधेपुरा.

आजाद पुस्तकालय द्वारा सार्क इंटरनेशनल स्कूल में छात्राओं के बीच स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं जागरूकता को लेकर एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. प्रो प्रसन्ना सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिले की चर्चित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नायडू ने स्कूली छात्राओं से उनके स्वास्थ्य, दैनिक दिनचर्या, खानपान, हाइजिन पर विस्तार से चर्चा करते हुये चिकित्सकीय सुझाव दिये. छात्राओं के बीच पहुंची डॉ नायडू ने कहा कि कुछ फीमेल हेल्थ प्रॉब्लम को लेकर आमलोगों में कई तरह की मिथक हैं. उससे बाहर निकलने की जरूरत है. चिकित्सा उसे नहीं मानता ऐसे मिथकों में फंसने एवं घबराने की जगह जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है.

संवाद के दौरान डॉ नायडू ने छात्राओं से कहा कि वो स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, हेल्दी फूड ही लें. छोटी-छोटी बातों पर दवा की लेने से बचने की नसीहत देते हुये उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की दिक्कत होने पर चिकित्सीय सलाह तुरंत लेनी चाहिये. अपने बीच जिले की चर्चित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नायडू को देख छात्राओं के बीच काफी खुशी देखी गयी. संवाद के दौरान कई छात्राओं ने विभिन्न बिंदुओं पर खुलकर सवाल भी पूछे जिसपर डॉ नायडू ने जरूरी मार्गदर्शन भी दिया.

संवाद के अंत में आजाद पुस्तकालय के अध्यक्ष वरीय साहित्यकार प्रो विनय कुमार चौधरी, सचिव डॉ हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने डॉ नायडू को पुस्तक एवं मोमेंटो से सम्मानित करते हुये छात्राओं के बीच आने के लिये आभार जताया. डॉ नायडू ने ऐसे प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि निकट भविष्य जब भी उनकी जरूरत होगी वो उपस्थित रहेगी. संवाद में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel