मधेपुरा. विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व शिक्षाशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से डॉ आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा व परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि मौके पर कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो सीपी सिंह करेंगे. संचालन एमएड विभागाध्यक्ष डॉ एसपी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन बीएड विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

