मधेपुरा.
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च डीएम तरनजोत सिंह सिंह व एसपी डॉ संदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती, थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने किया. फ्लैग मार्च समाहरणालय से शुरू हुआ. यह कर्पूरी चौक, सुभाष चौक, थाना चौक, कॉलेज रोड से होते हुये वापस पहुंचा. फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हुए. इस दौरान लोगों से शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की गयी. डीएम ने बताया कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें. उन्होंने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था में बाधा डालने या चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

