10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, राशन का किया वितरण

डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, राशन का किया वितरण

आलमनगर . डीएम तरनजोत सिंह ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा गुरुवार को किया. इस दौरान प्रभावित परिवारों के लिए चल रहे सामुदायिक किचन का जायजा लिया. गंगापुर पंचायत के कुम्हरावासा में चल रहे समुदाय किचन का जायजा लेने डीएम मोटर बोट से पहुंचे. जहां भोजन की व्यवस्था एवं शिविर में स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कई दिशा निर्देश दिये. वहीं बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन का वितरण किया. इसके बाद गंगापुर पंचायत के ही अटगामा टोला स्थित मध्य विद्यालय अठगामा टोला में चल रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. कुम्हारा बासा के स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष यातायात को लेकर हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराते हुये बताया कि अभी तो पानी है नाव से किसी तरह आ जाते हैं और चले जाते हैं, लेकिन गांव तक आने के लिए सड़क नहीं रहने की वजह से परेशानी होती है. डीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द ही इस समस्या से भी निजात दिलाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिला में कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से आलमनगर एवं चौसा प्रखंड के निचले इलाके वाले पंचायत के कई टोला मोहल्ला बाढ़ से प्रभावित हुआ है. दोनों प्रखंडों में 39 नाव चल रही है, जो टोला पूर्ण रूप से घिर गया है. आलमनगर व चौसा प्रखंड में 13 सामुदायिक किचन चालू है. मौके पर एडीएम ,अनुमंडल पदाधिकारी पंकज घोष ,अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी, थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel