गम्हरिया.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह व एसपी संदीप सिंह ने गत रात्रि गम्हरिया-सुपौल बॉर्डर पर स्थित एसएसटी टीम का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी व एसपी ने वहां मौजूद सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र पर अवैध गतिविधियों, नकद, शराब या अन्य किसी भी प्रकार की प्रलोभन सामग्री की आवाजाही पर निगरानी रखी जाय.डीएम ने टीम को विशेष रूप से वाहनों की सघन जांच, संदिग्ध वस्तुओं की जांच तथा सभी एंट्री को विधिवत रजिस्टर में अंकित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में वहां स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि कैमरे सुचारु रूप से कार्यरत रहें. किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल, निष्पक्ष व भय मुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने की दिशा में चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि बाहरी व्यक्तियों की निगरानी व वाहनों की जांच प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनायें. संवेदनशील व अति-संवेदनशील स्थलों पर सतर्कता बढ़ाये. अवैध गतिविधियों व मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों पर नजर रखे. आवश्यकतानुसार त्वरित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाय. मौके पर थानाध्यक्ष लवकुश कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

