मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने चुनाव की तैयारी के मद्देनजर डिस्पैच सेंटर बीएनएमयू (नार्थ कैंपस) व टीपी कॉलेज का भ्रमण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को ससमय बज्रगृह का निर्माण चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वाहन रख-रखाव स्थल की तैयारी के लिए कार्यपालक अभियंता, एनएच व साफ-सफाई व घास कटाई आदि कार्यों के लिए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को दिशा-निर्देश. ब्रीफिंग स्थल व डिस्पैच सेंटर का निर्माण चुनाव आयोग के मानकों के साथ तैयार करने के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया. मौके पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (आप्र) मुकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बलवीर दास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

