17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वसुधैव कुटुम्बकम पर संवाद छह को

वसुधैव कुटुम्बकम पर संवाद छह को

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के तत्वावधान में छह मई को तीन बजे से वसुधैव कुटुम्बकम् विषय पर ऑनलाइन संवाद का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान के दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष व आइसीपीआर नई दिल्ली के सदस्य प्रो अरविंद विक्रम सिंह होंगे. प्रो अरविंद विक्रम सिंह भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के किसी कार्यक्रम में पहली बार भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रो अरविंद विक्रम सिंह राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान में सिंडिकेट सदस्य व संकायाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं. इनकी छह पुस्तकें व तीन दर्जन से अधिक शोध-पत्र प्रकाशित है. इन्होंने दर्जनों सेमिनार एवं सम्मेलनों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है. इनके मार्गदर्शन में एक दर्जन शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क है. इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को फीडबैक फॉर्म भरने के बाद प्रमाण-पत्र जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel