कुमारखंड. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सिंघी सूर्या ने की. बैठक में विकास कार्यों व योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव दिये. प्रमुख ने बैठक में कहा कि उनके द्वारा सभी पंचायतों में विकास की योजनाएं की जा रही है. लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है. वहीं बीडीओ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी पंचायत समिति सदस्यों व मुखियाओं ने पंचायत के विकास को लेकर अपनी-अपनी योजनाओं पर चर्चा की और उन्हें दर्ज कराया. मौके पर उपप्रमुख नगीना देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रो प्रमोद यादव, सीओ कुमारी आकांक्षा, पीओ (मनरेगा) अभिषेक आनंद, बीपीआरओ मनीषा कुमारी, बीएओ प्रभात कुमार, मुखिया रमेश कुमार रमण, डॉ विश्वबंधू बादल, गोपाल ठाकुर, फारुक अंसारी, रंभा देवी, पंसस आलोक कुमार झा, रब्बान, गुलाब चन्द्र मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि विश्वनाथ साह, संतोष यादव, मुखिया प्रतिनिधि विजेन्द्र ठाकुर, दीपनारायण राम, पंसस चन्द्रकला देवी, उमा देवी, सुरेन्द्र सरदार, विनय साह, प्रमोद राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

