बिहारीगंज, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित हथिऔधा वार्ड संख्या छह में षष्ठम वित्त योजना के द्वारा पुराने नाले के ढक्कन तोड़ कर नया नाला निमार्ण कार्य कराया जा रहा है. पांच दिन बीत जाने के बाद भी स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया गया है. पांच दिन बीत जाने के बाद भी स्थल पर विभागिय अधिकारी नहीं पहुंचे. निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं अभियंताओं पंचायत समिति की मिलीभगत कर नाली निर्माण के दौरान पुरानी नाली तोड़े ही नया निर्माण कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों में कभी आक्रोशित हैं स्थानीय लोगों ने आरोप लगया है कि विभागीय पदाधिकारी आवेदन देकर कार्रवाई की बात की. मामले के आलोक में डीडीसी अनिल बसाक ने बताया कि जांचोपरांत कार्य में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित लोगों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

