बिहारीगंज बिहारीगंज व कुस्थन में जीविका के द्वारा महिला संवाद का आयोजन किया. बिहार सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम महिला संवाद रविवार को कुशथान और बिहारीगंज पंचायत में महिला संवाद का आयोजन किया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस भीषण गर्मी में भी गर्मी का परवाह किये बिना जीविका दीदी और अन्य ग्रामीण दीदी ने बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रही है. महिलाओं ने भी कहा कि यह महिला संवाद नारी सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार की एक पहल है, इसमें महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को बताया जा रहा है. साथ ही उपस्थित जीविका दीदी ने पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की. उन्होंने बताया कि महंगाई की दौर में चार सो से कुछ नहीं होता है, इसके अलावे नल जल योजना की मरम्मत, बिजली बिल कम करने, बच्चों की पोशाक राशि बढ़ाने की मांग इस महिला संवाद में सभी सदस्यों के द्वारा रखा गया. प्रखंड में लाइब्रेरी बनाने की मांग, प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार ने बताया कि बिहारीगंज में बारह पंचायत है. इसमें दस पंचायत में महिला संवाद का आयोजन किया जा चुका है, बाकी दो पंचायतों में प्रतिदिन अब चार महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है. यह महिला संवाद 17 जून तक जारी रहेगा. इस मौके पर सभी जीविका कर्मी,सामुदायिक समन्वयक,सुलेखा कुमारी, विनेश कुमार विमल, बबलू कुमार पंचायत स्तर के सभी कार्यकर्ता, सीएलएफ कोडिनेटर अखिलेश कुमार, एसईडब्लू दिलीप कुमार, सीएफ महेश कुमार महिला अधिकार केंद्र समन्वयक मिठू देवी, संकुल संघ लेखापाल -रिंकी कुमारी,संकुल संघ लीडर्स बीबी रोशन, तबस्सुम खातून,गायत्री देवी, बीके मुकेश कुमार, गिरधारी कुमार ,जीविका मित्र रेखा देवी, पिंकी,बिनीता सरस्वती सोनाली के अलाबे सभी ग्राम संगठन मिलाकर लगभग आठ सौ जीविका दीदी एवं अन्य दीदी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

