10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदलते मौसम को लेकर सदर अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की भीड़, डॉक्टरों ने कहा रखें ध्यान

बदलते मौसम को लेकर सदर अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की भीड़, डॉक्टरों ने कहा रखें ध्यान

मधेपुरा. सदर अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को मरीजों का जमावड़ा देखने को मिला. सुबह 10 बजे से शुरू हुई इस भीड़ में मरीजों की संख्या अधिक थी. ओपीडी के जनरल कक्ष में पांच चिकित्सक तैनात रहे, जिन्होंने मरीजों का इलाज किया. डॉ इंद्रभूषण कुमार ने बताया कि अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित हैं. इसके अलावा बीपी और शुगर जैसी पुरानी बीमारियों से पीड़ित मरीज भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण लोग विभिन्न सीजनल बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव, सर्दी और गर्मी का अचानक अनुभव, जुकाम, बुखार और सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है. डॉ कुमार ने लोगों को सलाह दी कि फ्रिज के पानी से परहेज करें. साथ ही, नियमित शारीरिक व्यायाम एवं उचित खानपान भी इन मौसमी बीमारियों से बचाव का अच्छा उपाय है. उन्होंने बताया कि सर्दी एवं जुकाम जैसी बीमारियों का प्रकोप इस मौसम में सामान्य बात है, लेकिन यदि लक्षण गंभीर हो या लंबे समय तक रहें, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिये. शिशु रोग कक्ष में भी बच्चों को लेकर परिजन इलाज कराने आये. वहां मौजूद चिकित्सक ने बताया कि ज्यादातर बच्चों को सर्दी, जुकाम, बुखार और कफ कोल्ड की समस्या हुई है. छोटे बच्चों में खून की नली और त्वचा की खुजली भी देखी गयी. चिकित्सकों ने कहा कि बच्चों में मौसमी बीमारियों का संक्रमण अधिक देखने को मिल रहा है, क्योंकि उनके प्रतिरक्षा तंत्र अभी विकसित हो रहा है. अस्पताल में सोमवार को दोनों शिफ्टों में कुल मिलाकर करीब पांच सौ से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो सामान्य बीमारियों से पीड़ित थे. इनमें अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, कफ और कोल्ड जैसी बीमारियों से प्रभावित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel