उदाकिशुनगंज प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी के लिए रविवार को बैठक आयोजित की गई. 15 जनवरी 2025 को उदाकिशुनगंज प्रीमियर लीग टु का आयोजन होगा. अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीजेएस खेल मैदान में पूर्व प्रमुख विकाशचंद्र यादव की अध्यक्षता में क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में उदाकिशुनगंज प्रीमियर लीग 2 टूर्नामेंट की सफलता को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्व सम्मति से दुर्गानंद उर्फ दुर्गा यादव को अध्यक्ष, संजय मार्शल उपाध्यक्ष,वरुण विराज महासचिव,शाकिब अयाज़ सचिव,नितीश राणा कोषाध्यक्ष,राहुल यादव मीडिया प्रभारी,जितेंद्र कुमार सोशल मीडिया प्रभारी,अजय मंडल,संतोष मंडल,रवि रॉय आईटी सेल जबकि दीपक कुमार छोटू,सोनू सिंह मिर्जान आलम,राज कुमार, राहुल कुमार,राजा कुमार, रणवीर कुमार,निक्कू कुमार,आजाद कुमारमंटू शर्मा, ज्योतिष कुमार, समरेंद्र कुमार,मो कैफ,मंटू झा को सदस्य बनाया गया है.वही आयोजन के संयोजक उदाकिशुनगंज पत्रकार संघ को बनाया गया है. बैठक के उपरांत अध्यक्ष दुर्गानंद उर्फ दुर्गा यादव ने बताया कि उदाकिशुनगंज प्रीमियर क्रिकेट लीग 2 को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. खेल मैदान की साफ-सफाई व पिच बनाने का काम किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि उदाकिशुनगंज प्रीमियर क्रिकेट लीग 2 में 16 टीमें भाग लेगी. आयोजन की भव्यता के लिए विशेष तौर पर आईपीएल के तर्ज पर चियर गर्ल्स भी चौके छक्के व विकेट पर थिरकती नजर आएगी. वही क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह है.मौके पर बैठक में विनोद विनीत,अरुण कुशवाहा, कौनैन बशीर,रजनीकांत ठाकुर,रणधीर कुमार,दीपक कुमार छोटू,शौरभ कुशवाहा,मिथुन कुमार,विक्कू कुमार,राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

