मधेपुरा. सदर थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी ब्रजेश वर्मा व उनकी पत्नी कुमकुम कुमारी सहरसा से लौटने के दौरान सहरसा-मधेपुरा सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गये. बताया गया कि सामने से तेज गति से आ रही बाइक में उनके बाइक से भिड़ंत हो गयी. इस कारण दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गये. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां दोनों पति-पत्नी की उपचार की गयी. वहीं सिर में गंभीर चोट के कारण महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं उनके पति की दाएं हाथ की हड्डी टूटी रहने के कारण उन्हें भी हायर सेंटर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

