मधेपुरा. जिला स्वीप कोषांग की बैठक मंगलवार को उप-विकास आयुक्त-सह-वरीय नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें छह नवंबर को होने वाले मतदान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. वरीय नोडल पदाधिकारी- सह- डीडीसी ने विधानसभा चुनाव में मधेपुरा के सभी चार विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए नुक्कड़ नाटक, पिंक रैली, दिव्यांगजन रैली, कृषि चौपाल, चुनाव पाठशाला, इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब, बूथ एंबेसडर , खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें मीडिया बनाम प्रशासन और प्रथम बार के वोटर बनाम प्रशासन व अन्य मतदाता कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया. साथ ही साथ प्रथम बार के मतदाता, महिला मतदाता व दिव्यांग मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने और इस समूह से शत प्रतिशत मतदान कराने का भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

