12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंचल मंत्री बिंदेश्वरी के निधन पर जताया शोक

अंचल मंत्री बिंदेश्वरी के निधन पर जताया शोक

आलमनगर . भाकपा के आलमनगर अंचल मंत्री बजराहा निवासी बिंदेश्वरी यादव का निधन गुरुवार को हो गया. वे बीते दो माह से बीमार चल रहे थे. पार्टी नेताओं ने उनके शव पर लाल झंडा ओढ़ाकर उन्हें अंतिम सलामी दी. निधन पर भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, सहायक जिला मंत्री रमेश कुमार शर्मा, पवन कुमार, राज्य परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार, किसान सभा के जिला सचिव मुकुंद प्रसाद यादव, भाकपा के वरीय नेता सागर चौधरी, जगत नारायण शर्मा, उमेश यादव, चंदन कुमार, अजीत शर्मा ने शोक जताया.

लोकतांत्रिक अधिकारों की डकैती है एसआइआर: ई प्रभाष

बिहारीगंज.

बिहारीगंज विधानसभा के हाथियोंदा पंचायत के पड़ौकिया टोला में गुरुवार को राजद द्वारा चलो गांव की ओर अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता व संचालन राजद नेता दिलीप यादव ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी ई प्रभाष कुमार ने कहा कि वोटर पुनरीक्षण प्रक्रिया में सुनियोजित धांधली, लोकतंत्र पर हमला है. भाजपा और उसके संरक्षित तंत्र द्वारा जान बूझकर समाज के कमजोर, अल्पसंख्यक, दलित, महादलित और विपक्ष समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब किया जा रहा है. जा रहे हैं. यह पूरी तरह से लोकतांत्रिक अधिकारों की डकैती है.

राजद इस साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगी. तेजस्वी यादव ही एकमात्र नेता हैं, जिनकी सोच, संघर्ष और संकल्प बिहार को नई दिशा दे सकता है. ई प्रभाष ने जानकारी देते कहा कि आगामी 17 अगस्त से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार की धरती पर मतदाताओं के अधिकार की रक्षा के लिए ऐतिहासिक संयुक्त पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. मौके पर शंभू यादव, लालटुन ठाकुर, बबलू साहा, अरविंद मंडल, बिनोद पासवान, नंदू ठाकुर, बिनोद मंडल, जगदेव साह, सदानंद यादव, अंबिका यादव, सुनील यादव, शंकर यादव, गजेंद्र यादव, हरिशंकर कुमार, दिलीप मंडल, पवन यादव, नरेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel