कुमारखंड. श्रीनगगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी पंचायत भूमि विवाद को लेकर शनिवार को मारपीट हो गयी, जिससे दोनों पक्षाें के नौ व्यक्ति जख्मी गया. जानकारी के अनुसार कररिया टोला वार्ड संख्या सात निवासी चंद्रकला देवी, पुत्र निर्मल मंडल समेत राजेश मंडल,जय कृष्ण मंडल,राम कृष्ण मंडल आदि के साथ मिलकर धान रोपने के लिए खेत की तैयारी करवा रही थी. इसी दौरान गांव के विष्णुदेव मंडल, ललित मंडल, प्रदीप मंडल, हरिलाल मंडल लाठी डंडे से लैस होकर खेत पर गए और खेत जोतने से मना करने लगे. इस दौरान चंद्रकला देवी द्वारा विरोध किए जाने पर सभी लोग आपस में उलझ गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट की. . इस दौरान एक पक्ष के निर्मल मंडल समेत राजेश मंडल, जय कृष्ण मंडल, राम कृष्ण मंडल व दूसरे पक्ष के सीमा देवी, ललित मंडल, महानंद मंडल, विष्णुदेव मंडल जख्मी हो गया. लोगों जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है. इलाज के लिए दोनों पक्ष के जख्मी को भेजा गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

