कुमारखंड. प्रखंड क्षेत्र में छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बीएलओ को इसीआइ नेट एप का प्रशिक्षण मिला. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट ने कहा कि इसीनेट एक यूनिफाइड प्लेटफाॅर्म है. इसमें मतदाताओं को हर जरूरी सेवाएं एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाती है. इसमें वोटर कार्ड में गड़बड़ी से जुड़ी शिकायत की जा सकती है. नाम सर्च, फॉर्म एप्लीकेशन को ट्रैक करने में मदद आदि सुविधाएं मिलती है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को चुनाव के दिन उनकी भूमिका और जिम्मेदारी को बताना था. प्रशिक्षक निरंजन कुमार, संजय कुमार, रविंद्र कुमार, फैसल शहजाद ने बीएलओ को पीठासीन पदाधिकारी के साथ मिलकर बूथ पर विभिन्न कार्यों को संधारित करने के तौर तरीके सिखाये. उन्हें पीठासीन पदाधिकारी के मोबाइल फोन पर इसीआइ नेट एप डाउनलोड कर मतदान प्रक्रिया को लगाना व अपडेट करने की विधि बतायी गयी. इसमें मॉक पोल से पहले और बाद की गतिविधियां को एप पर दर्ज करने की जानकारी दी. वहीं मतदान समाप्ति की सभी गतिविधियां संधारित करने व पीठासीन पदाधिकारी व अन्य मतदान पदाधिकारी के कार्यों को भी एप के माध्यम से दर्ज करने की विधि बतायी गयी. इस दौरान सभी बीएलओ को उनके मोबाइल में इसीआइ नेट एप का इंस्टॉलेशन कराया गया. साथ ही 12 डी फॉर्म देकर मतदाताओं के समक्ष भरवाने का निर्देश दिया. मौके पर मो सिराजउद्दीन, मिथिलेश कुमार, महमूद अंसारी, अरुण कुमार, बिहारी सरदार, दीपनारायण राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

