सिंहेश्वर. सिंहेश्वर-गम्हरिया मुख्य मार्ग एसएच 66 पर शुक्रवार को भैरवपुर पुल के पास ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि शुक्रवार को जजहट सबैला वार्ड संख्या 10 निवासी बाइक सवार गुदर ऋषिदेव व सोनु कुमार बाइक से जिवछपुर स्थित ननिहाल जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे गुदर ऋषिदेव बाइक से गिर गया, जिससे गुदर घायल हो गया.लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायल युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

