10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधेपुरा में बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग, पिता के बदले बेटी को लगी गोली

Bihar Crime: मधेपुरा के पुरैनी थाना इलाके में शुक्रवार की सुबह लगभग 8:30 बजे उदाकिशुनगंज भटगामा एस एच 58 पर पुरैनी के सहनी चौक के नजदीक अपराधियों ने हिंदुस्तान मार्बल टाइल्स की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दुकान के संचालक निरंजन साह किसी तरह गोलियों से बच गए लेकिन उनकी 13 वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी को दो गोलियां लग गई.

Bihar Crime: मधेपुरा के पुरैनी थाना इलाके में शुक्रवार की सुबह लगभग 8:30 बजे उदाकिशुनगंज भटगामा एस एच 58 पर पुरैनी के सहनी चौक के नजदीक अपराधियों ने हिंदुस्तान मार्बल टाइल्स की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

दो गोली लगने से बेटी की मौत

इस दौरान दुकान के संचालक निरंजन साह किसी तरह गोलियों से बच गए लेकिन उनकी 13 वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी को दो गोलियां लग गई. जिसमें एक गोली सर के नीचे और दूसरी गोली उसके पांव में लगी है. आनन-फानन में घायल पार्वती को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे अन्य अस्पताल में रेफर किया गया लेकिन इसी क्रम में उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने पुलिस पर जताया आक्रोश

इधर पुरैनी मुख्यालय में पीड़ित परिवार और स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वही घटना स्थल पर पंहुचे पुरैनी थाना अध्यक्ष और पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इधर उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने आक्रोशित परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने एक न सुनी और अपराधियों की गिरफ्तारी तक सड़क जाम किए रखने की बात कही.

चल रहा छापेमारी अभियान

पुरैनी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम, आलमनगर के थाना अध्यक्ष कुलवंत कुमार के साथ पूरी पुलिस टीम और उदाकिशुनगंज सहित अन्य थानों की भी पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.

सड़क जाम कर प्रदर्शन

वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के नेता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष एवं 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रोशन कुशवाहा, सरपंच उमेश सहनी सहित कई अन्य लोग मुख्य सड़क पर ही बैठ गए और स्थानीय पुलिस के खिलाफ वरीय अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की. लगभग घंटों सड़क जाम के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन पर जाम हटाया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अपराधियों की तलाश जारी

उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हो गई, पुलिस टीम संदिग्ध स्थानों पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: 15 हजार स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगा बिहार का यह शहर, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel