मधेपुरा. शहर के जिला परिषद विवाह भवन परिसर में बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी. सुबह 10 बजे निकली भव्य शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु बाइक और पैदल शामिल हुए. यह यात्रा जिला परिषद विवाह भवन परिसर से शुरू होकर सुभाष चौक, थाना चौक, मस्जिद चौक, पुरानी बाजार, भूपेंद्र चौक, पुरानी बस स्टैंड, समाहरणालय एवं जयपालपट्टी चौक होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा एवं कानू हलवाई समाज की ओर से किया. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ हीरेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया. इससे पहले स्थापित प्रतिमा का वैदिक मंत्रों द्वारा पूरे विधि विधान के साथ हलवाई समाज के लोगों द्वारा कुलगुरु की पूजा-अर्चना की गयी. पूजनोत्सव के बाद आरती की गयी एवं गणिनाथ बाबा का जयघोष किया. उसके बाद भक्तगणों के बीच प्रसाद का वितरण किया. जिप अध्यक्ष मंजू देवी ने बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज के कृतित्व व व्यक्तित्व की चर्चा करते कहा कि वैश्य समाज के उत्थान एवं समुचित विकास के लिए हमें बाबा गणिनाथ के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना होगा. बाबा गणिनाथ जी के बताये मार्ग पर चलकर ही समाज का सर्वांगीण विकास और उत्थान संभव है. डॉ हीरेंद्र कुमार ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को मदद की बात कही. जिलाध्यक्ष हरिनंदन साह व समाजसेवी श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने कहा कि बाबा गणिनाथ की शिक्षाएं हमें सेवा, समर्पण एवं भाईचारे का संदेश देती हैं. कार्यक्रम में डॉ बीके आर्यन, बालम गढ़िया के मुखिया रंजीत कुमार साह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीताराम साह, हरिश्चंद्र साह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू साह, अजय कुमार साह, दीपक साह, डॉ वीरेंद्र कुमार साह, सुनील कुमार साह, मनीष कुमार साह, गिरीश साह, सुशील साह, अमरेंद्र कुमार साह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अनमोल साह, आभा साह, विभा साह सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया. जयंती समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार के साथ-साथ हलवाई के बच्चों ने अमित आनंद एवं अनीश गौतम के नेतृत्व में नृत्य एवं गायक की प्रस्तुति दी. महासभा के नगर अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने अतिथियों एवं समाज के लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच संचालन गायक सुनीत साना ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में हलवाई समाज के लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

