सिंहेश्वर.
विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मेरा वोट मेरा अधिकार थीम पर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में डाॅक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. अभियान में उप विकास आयुक्त अनिल बसाक, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ नगीना चौधरी, उपाधीक्षक डॉ प्रिय रंजन भास्कर, डॉ अंजनी कुमार ने परिसर का भ्रमण कर लोगों से वोट देने की अपील की. इससे पहले मेडिकल कॉलेज में डीडीसी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता रैली व कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर डॉक्टर व कर्मचारी को शपथ दिलाया गया. कहा की सभी लोग अपने- अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. अधीक्षक डॉ नगीना चौधरी, हुस्न जहां, उपाधीक्षक डॉ भास्कर, डॉ अंजनी कुमार, डॉ संतोष कुमार, सर्जन डॉ गणेश कुमार, डॉ अभि कुमार, डॉ विक्रांत कुमार व डॉ अलका भारती आदि मौजूद थे.रैली मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग के पास से पथराहा की ओर निकाला गया. इस दौरान नारा लगाया पहले मतदान फिर जलपान पान, मतदान हम सब की है पहचान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले मतदान करो, मेरा वोट मेरा अधिकार, जन- जन की पुकार वोट देना मेरा अधिकार की बात कही. डॉ प्रिय रंजन भास्कर ने कहा कि सभी वोटरों को अपना वोट अवश्य डालना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

