मधेपुरा जिला एथलेटिक्स वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को बीएन मंडल स्टेडियम में जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा किया जायेगा. यह प्रतियोगिता 14, 16 एवं 20 वर्ष के आयु वर्ग का है. 27 फरवरी को 14 वर्ष एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं का प्रतियोगिता होगा. 20 वर्ष से नीचे के बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिता 28 फरवरी को होगी. इस प्रतियोगिता के आधार पर 14 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं का चयन अंतर जिला राष्ट्रीय के लिए किया जायेगा. जिला एथलेटिक्स संघ एवं संघ के सभी पदाधिकारी समेत जयराज, शिवम कुमार एवं धावक-धाविकाएं प्रतियोगिता को संपन्न कराने में जुट गए हैं. संघ के सचिव शंभू कुमार ने बताया कि खेल में एक खिलाड़ी किन्हीं दो प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए सभी विद्यालय में संपर्क किया जा रहा है एवं सहयोग की अपील की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है