मधेपुरा. बिहार राज्य अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के बीएनएमयू इकाई के नेताओं ने मांगों को लेकर शिक्षामंत्री सुनील कुमार से मिले. इस दौरान संघ के नेताओं ने शिक्षामंत्री को मांग पत्र सौंपा, जिसे उन्होंने गंभीरता से विचार करने के बाद शिक्षा सचिव दीपक कुमार को निर्देशित करते हुए विधिसम्मत पत्र जारी करने की बात कही. इसके बाद अतिथि शिक्षक डॉ राजेश सिंह व अक्षय चौधरी ने शिक्षा सचिव दीपक कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने शिक्षा मंत्री द्वारा सौंपे गए मांग पत्र का हवाला देते हुए बताया कि बिहार के विश्वविद्यालयों के अतिथि सहायक प्राध्यापकों को सीआइए परीक्षाओं के मूल्यांकन शुल्क का भुगतान किया जाय. साथ ही विभिन्न परीक्षाओं के मूल्यांकन केंद्रों पर समन्वयक के रूप में नियुक्त किया जाय.इसके अतिरिक्त प्रायोगिक विषयों के लिए आंतरिक और बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति को लेकर विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी करने का प्रस्ताव रखा गया. बिहार राज्य अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के बीएनएमयू संयोजक डॉ राजीव जोशी, डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ सुमंत राव, डॉ अजय कुमार, डॉ स्वेता सरण, ब्रह्मादेव कुमार आदि ने सकारात्मक आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है