एसडीपीओ व जनप्रतिनिधि के आश्वासन पर सात घंटे बाद सड़क से हटाया शव –
– हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करें पुलिस –
बिहारीगंज
थाना क्षेत्र के बीडी दवैल गांव में 23 नवंबर रविवार को रात्रि में बुजुर्ग पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर बुरी तरह 50 वर्षीय बेचन मुखिया को घायल कर दिया था. बेचन की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक बेचन मुखिया का शव गांव पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह बिहारीगंज- पुरैनी मुख्य मार्ग दवैल चौक बीच सड़क पर शव रख पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर आये. सात घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण सुबह साढे छह बजे से ही दवैल चौक जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. दो बजे दोपहर जाम को हटाया गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना को दस दिन से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं की है. आक्रोशित लोगों से माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि कुछ युवकों व महिलाओं ने मौके पर मौजूद लाठी डंडे से पुलिस वाहन को तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि गांव के जनप्रतिनिधि की सहयोग से माहौल को बिगड़ने से संभाल लिया. घटना के बाद लोगों का पुलिस के प्रति आक्रोश दिखा. मृतक की पुत्री पुनम कुमारी ने बताया कि मैं ओर मेरी मां दुलार देवी पुरा परिवार राजस्थान बिकानेर में रह कर मजदूरी रहते हैं. मेरे पिता गांव में ही तीन माह से अकेले रहते थे. 23 नवंबर को छोटी बहन ने रात्रि में फोन पर बताया कि गांव के ही मुजाहीर, इरफान, नूर मोहम्मद सभी लोग मिलकर बुरी तरह घायल कर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. एक सप्ताह बीत जाने के बाद इलाज के दौरान मेरे पिता की मौत हो गया, लेकिन एक सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की. मौके पर पहुंचे उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार जाम स्थल पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझने का कोशिश किया, लेकिन उन्हें भी प्रदर्शनकारियों के आक्रोश का एक घंटे सामना करना पड़ा. उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि घटना में शामिल अभियुक्तों को पुलिस 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जायेगा. तब परिजन एवं ग्रामीणों ने जाम को हटाया गया. वहीं शव दाह संस्कार के लिए ले गये. परिजनों ने बताया कि 24 घंटा के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो रोड जाम करने की चेतावनी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

